Friday 18 December 2015

How to remove vaastu dosh?

How we should overcome the vaastu defects without dismantle?



आपने तमाम वेबसाइट और अखबारों या किताबों में वास्‍तु दोष के बारे में पढ़ा होगा। हो सकता है आपको जानकारी होने के बाद अपने घर में वास्‍तु दोष दिखाई दिये हों। अगर आप अपने घर में बिना तोड़फोड़ किये वास्‍तु दोष के निवारण करना चाहते हैं तो हम आपकी समस्‍या सुलझायेंगे। अधिकतर मनुष्य अनजाने में ऐसा निर्माण कार्य करा देते है, जिससे उसमें वास्तु त्रुटियां रह जाती है। ऐसे में वास्तु शास्त्र से अनजान लोग वास्तु दोष से पीडि़त होने लगते है। मकान में बिना तोड़-फोड़ किये कुछ ऐसे उपाय बता रहा हूं, जिससे आपके घर में वास्तु दोषों का प्रभाव बहुत हदतक कम पड़ जायेगा। 1- मकान में जब भी जल का सेंवन करें, अपना मुख उत्तर-पूर्व की ओर रखें। 2- भोजन ग्रहण करते समय थाली पूर्व-दक्षिण दिशा की ओर रखें और पूर्वाभिमुख होकर भोजन करें। 3- सोते समय सिर का सिरहाना दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए, जिससे कि गहरी नींद आती है। 4- घर में पूजन कक्ष ईशान कोण में होना चाहिए एंव हनुमान जी की मूर्ति को दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए। 5- सार्वभौमिक उन्नति के लिए घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी, गणेश, कुबेर स्वास्तिक, ऊँ, एंव मीन क्रास आदि मांगलिक चिन्ह बनाना लाभकारी प्रतीत होता है। 6- जेट पम्प की बोरिंग मकान के उत्तर-पूर्व दिशा में करानी चाहिए। 7- भोजन का थोड़ा सा ग्रास प्रतिदिन किसी गाय को खिलाना चाहिए। 8- पूजा कक्ष में शिवलिंग रखना वर्जित माना गया है। उपरोक्त उपायों को करने से घर में समृद्धि व शान्ती बनी रहती है।

No comments:

Post a Comment